सानिया मिर्जा और फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया की जोड़ी दुबई ओपन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। सानिया-गार्सिया ने रूस की एला कुदर्यावेत्सेवा और स्लोवानिया की कैटेरिना श्रेबोत्निक को 6-4, 4-6, 10-8 से हराया। वहीं सिंगल्स में रूस की अनासतासिया पावलुचेनकोवा, अमेरिका की जेनिफर बार्डी और फ्रांस की क्रिस्टिना मालदेनोविक जीत के साथ राउंड-16 में पहुंच गई हैं।
चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स की टेनिस में 8 साल बाद वापसी निराशाजनक रही। उन्हें पहले ही मैच में स्पेन की गार्बियन मुगुरुजा ने सीधे सेटों में 2-6, 6-7 से हराया।
क्लाइस्टर्स ने 2012 में संन्यास लिया था
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लाइस्टर्स ने चोट के कारण 2012 में टेनिस से संन्यास ले लिया था। क्लाइस्टर्स ने इससे पहले साल 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं। फिर उन्होंने 2009 में वापसी की थी और अमेरिकी ओपन के अलावा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था।